Namkaran
हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से पांचवां संस्कार नामकरण है। आमतौर पर नामकरण संस्कार शिशु के जन्म के 10 दिन बाद किया जाता है। यह संस्कार 100वें दिन या शिशु के जन्म से 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जातक का जन्म जिस नक्षत्र में होता है उसी नक्षत्र के अक्षर से जातक का नाम रखा जाए तो बेहतर होता है। हालांकि, नाम वंश, गौत्र आदि का भी ध्यान रखकर रखा जाता है।
Showing all 7 resultsSorted by latest